Orchid Pharma:
7ACA टेक्नोलॉजी के लिए कंपनी की सब्सिडियरी Orchid Bio Pharma ने एक विदेशी कंपनी के साथ करार किया है. जुलाई 2022 में ही Orchid-Bio Pharma को सरकार की PLI स्कीम के तहत 7 ACA के प्रोडक्शन की मंजूरी मिली थी. Mahanagar Gas: कंपनी Unison Enviro का अधिग्रहण 531 करोड़ रुपए में करेगी. ये कंपनी Ashoka Buildcon की गैस डिस्ट्रब्यूशन सब्सिडियरी कंपनी है. हालांकि, इसके लिए अभी PNGRB से मंजूरी मिलनी बाकी है. फिलहाल Unison Enviro को PNGRB से महाराष्ट्र के रत्नागिरी, लातूर, ओस्मानाबाद और कर्नाटक के चित्रदुर्गा और देवनगेरे में सिटी गैस डिस्ट्रिब्युशन की मंजूरी मिल चुकी है.
Power Grid Corporation of India: छत्तीसगढ़ में दो इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. कंपनी को इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए LoI 2 मार्च को मिल चुका है.
Kansai Nerolac Paints: कंपनी ने Polygel के Nerofix में 40% हिस्सा 37 करोड़ रुपए में खरीदा है. अब इसके बाद Nerofix पूरी तरह से Kansai की सब्सिडियरी के तौर पर काम करेगी. बताते चलें कि ये कंपनी Polygel Industries और Kansai Nerolac की JV कंपनी है. इस महीने के अंत तक ये अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद है.
HAL: कंपनी को एसेसमेंट ईयर 2012-13 के लिए ITAT, बंगलुरु के निर्देश के बाद इनकम टैक्स विभाग से आदेश मिला है. ITAT ने कंपनी को रिसर्च और डेवलपमेंट पर 725.98 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति दी थी. इसके तहत उन्हें 570.05 करोड़ रुपए का रिफंड मिलना है. रिफंड की रकम में 163.68 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.