पहले आपको आज के तिमाही नतीजों वाले शेयरों की जानकारी देते है- JBF Industries, Crazy Infotech, Velox Industries, Vision Cinemas और Vantage Knowledge Academy अक्टूबर - दिसबंर 2022 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.
Apollo Hospitals :
अक्टूबर - दिसंबर तिमाही में हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 33.3% घटकर 162.3 करोड़ रुपए रहा. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 17.2% बढ़कर 4,264 करोड़ रुपए रहा. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 4% गिरकर 505.35 करोड़ रुपए रहा. जबकि मार्जिन में 428 बेसिस प्वाइंट का दबाव देखने को मिला. कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी एलान किया है.
ONGC : सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 26% बढ़कर 11,045 करोड़ रुपए रहा. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय करीब 35.5% की बढ़त के साथ 38,583.3 करोड़ रुपए रही है. क्रूड प्राइस रियलाइजेशन में 26% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
1-APOLLO HOSPITALS
2-BIOCON/SHILPA MEDI/SUPRIYA LIFE
3-ONGC
4-PI IND
5-NMDC/GMDC
6-BATA
7-TORRENT POWER
8-RADICO KHAITAN/EID PARRY
9-INDIABULLS HOUSING
10-HAL
इन 10 शेयरों की जानकारी विस्तार से आपको वीडियो में मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)