होमवीडियोशेयर बाजारTop 20 Stock : आ गए कमाई कराने वाले शेयर, जानिए अब आगे क्या
videos | IST

Top 20 Stock : आ गए कमाई कराने वाले शेयर, जानिए अब आगे क्या

Mini

Best stock picks for today : शेयर बाजार में कमाई कराने वाले शेयरों की लिस्ट आ गई है.

पहले आपको आज के तिमाही नतीजों वाले शेयरों की जानकारी देते है- JBF Industries, Crazy Infotech, Velox Industries, Vision Cinemas और Vantage Knowledge Academy अक्टूबर - दिसबंर 2022 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.

Apollo Hospitals :
अक्टूबर - दिसंबर तिमाही में हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 33.3% घटकर 162.3 करोड़ रुपए रहा. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 17.2% बढ़कर 4,264 करोड़ रुपए रहा. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 4% गिरकर 505.35 करोड़ रुपए रहा. जबकि मार्जिन में 428 बेसिस प्वाइंट का दबाव देखने को मिला. कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी एलान किया है.
ONGC : सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 26% बढ़कर 11,045 करोड़ रुपए रहा. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय करीब 35.5% की बढ़त के साथ 38,583.3 करोड़ रुपए रही है. क्रूड प्राइस रियलाइजेशन में 26% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
1-APOLLO HOSPITALS
2-BIOCON/SHILPA MEDI/SUPRIYA LIFE
3-ONGC
4-PI IND
5-NMDC/GMDC
6-BATA
7-TORRENT POWER
8-RADICO KHAITAN/EID PARRY
9-INDIABULLS HOUSING
10-HAL
इन 10 शेयरों की जानकारी विस्तार से आपको वीडियो में मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng