अदाणी ग्रुप : ग्रुप ने रविवार शाम को जानकारी दी कि समय से पहले शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग के लिए 2.15 अरब डॉलर के लोन चुका दिया है. इस लोन को चुकाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी. इसके अलावा प्रोमोटर्स ने Ambuja Cements के अधिग्रहण के लिए 500 मिलियन डॉलर के लोन को भी चुका दिया गया है.
Lumax Auto Technologies: ऑटो एंसिलरी सेक्टर की इस कंपनी ने IAC International Automotive में 75% हिस्सा खरीदकर अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
ICICI Bank: बैंक को ICICI Lombard General Insurance में शेयरहोल्डिंग विनिवेश करने के लिए RBI से 9 सितंबर 2023 तक का समय मिला है. बैंक को इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाकर 30% से कम करनी है. फिलहाल, इस इंश्योरेंस कंपनी में बैंक के पास कुल 48.02% हिस्सा है.
Gateway Distriparks: HDFC Mutual Fund ने कई स्कीम के जरिए इस शेयर में अतिरिक्त 2.02% शेयर 8 मार्च को ओपेन मार्केट के जरिए खरीदा है. इसके साथ ही अब इस लॉजिस्टिक्स कंपनी में HDFC Mutual Fund का हिस्सा 5.09% से बढ़कर 7.10% पर पहुंच गया है.
आगे के शेयरों की पूरी जानकारी वीडियो में मिलेगी....
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.