होमवीडियोशेयर बाजारTop 20 stocks : आ गए आज के 20 कमाई कराने वाले शेयर
videos | IST

Top 20 stocks : आ गए आज के 20 कमाई कराने वाले शेयर

Mini

Best Stocks for Intraday Trading : Seedha Sauda में हर रोज़ जानें Intraday में Best कमाई वाले शेयर्स जिसमें निवेश करने से आपको Intraday में होंगे बेहतरीन फायदें.

Adani Group Stocks: 
शेयरों में तेज गिरावट के बाद अदानी एंटरप्राइजेस ने अपना एफपीओ वापस लेने का फैसला लिया है.इश्यू के कैंसिल होने के बाद निवेशकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि इसके बावजूद कंपनी का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ सफल रहा था. लेकिन अब कंपनी के बोर्ड ने ऐलान किया है कि वो सब्सक्राइबर के हितों को देखते हुए इश्यू को वापस ले रहे हैं.

Britannia Industries: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 931 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले साल समान तिमाही के मुकाबले इसमें 150% का इजाफा हुआ है. जबकि, इस कारोबारी साल 2021 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले बिक्री 16% बढ़कर 4,101 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
Tata Chemicals: दिसंबर तिमाही में कंपनी को 391 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर इसमें 26% का इजाफा हुआ है. जबकि, पिछले साल के मुकाबले कंपनी की आय भी 32% बढ़कर 4,148 करोड़ रुपये रही है.
Jubilant FoodWorks: दिसंबर तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 36% गिरकर 88 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, आय करीब 10% बढ़कर 1,316 करोड़ रुपये रही है.
IDFC: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 272 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल समान अवधि में यह 18.2 करोड़ रुपये रहा था. जबकि, आय में 45% गिरावट आई है और ये 29.7 करोड़ रुपये पर रही है.
आगे के शेयर देखने के लिए वीडियो देखें...
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng