होमवीडियोशेयर बाजारTop 20 Stocks: आ गए आज के 20 कमाई वाले शेयर, चेक करें पूरी लिस्ट
videos | Feb 14, 2023 8:35:37 AM IST

Top 20 Stocks: आ गए आज के 20 कमाई वाले शेयर, चेक करें पूरी लिस्ट

Mini

best stock picks for 2023 india : शेयर बाजार में कमाई वाले 20 शेयरों की लिस्ट आ गई है.

ZEEL :
दिसंबर तिमाही के दौरान इस मीडिया कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफा 24.31 करोड़ रुपए रहा है. तीसरी तिमाही में कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस, कम आय और करीब 169 करोड़ रुपए एक्सेप्शनल घाटे की वजह से मुनाफे पर असर पड़ा है. इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय भी 0.07% की गिरावट के साथ 2,111.2 करोड़ रुपए रही है. EBITDA सालाना आधार पर 27.5% की गिरावट के साथ 343.8 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी की मार्जिन में भी 615 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है.

PFC: सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा दिसंबर तिमाही के दौरान सालान आधार पर 7.8% की बढ़त के साथ 3,860 करोड़ रुपए रहा है. जबकि, ब्याज से आय करीब 7.1% की गिरावट के सात 7,218.7 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी बोर्ड ने 3.50 रुपए प्रित सेय़र का डिविडेंड देने का भी एलान किया है.
अधिक जानकारी के लिए वीडियो में देखें शेयरों की पूरी लिस्ट