होमवीडियोशेयर बाजारअब कौन से शेयरों में होगा पैसा डबल ? एक्सपर्ट्स ने दी पूरी जानकारी
videos | IST

अब कौन से शेयरों में होगा पैसा डबल ? एक्सपर्ट्स ने दी पूरी जानकारी

Mini

Stock Market : शेयर बाजार में अब कहां पैसा बनाने का मौका? कहां सबसे जल्दी पैसा डबल होगा? इस पर निर्मल बंग इंस्ट्यूशन इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा ने जवाब दिया है.

राहुल अरोड़ा का कहना है कि शेयर मार्केट में हमेशा ऑप्शंस होते है. उन्होंने फिंनटैक कंपनियों के शेयरों के बारे में बताया कि साल 2021 में जब इन कंपनियों के आईपीओ आए थे. लेकिन साल 2022 में मामला पूरी तरह से बदल गया. हालांकि, कई कंपनियां इनमें से प्रॉफिट में थी. उन्होंने बताया कि शेयरों में भले ही भारी गिरावट आई है. जैसे ही ये कंपनियां अच्छा प्रदर्शन शुरू करेंगी. वैसे ही शेयरों में तेजी आएगी.

वीडियो में आगे जानिए उन्होंने क्या कहा...
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng