सरकारी कंपनी MMTC को बंद करने की तैयारी तेज हो गई हैं. 13 जनवरी को नीति आयोग के CEO की अगुवाई में कोर ग्रुप ऑफ ऑफिसर्स (CGO) की अहम बैठक होगी. CGO की बैठक में MMTC को बंद करने के तौर तरीकों पर चर्चा हो सकती है. MMTC की नोडल मिनिस्ट्री वाणिज्य मंत्रालय MMTC बंद करने पर सिद्धांतिक तौर पर सहमत है.आपको बता दें कि दुनिया में कहीं से कुछ भी खरीदकर भारत लाना होता था तो ये काम एमएमटीसी यानी Metals and Minerals Trading Corporation करती थी. अब उसका ये दर्जा खत्म हो गया है.