हीरो मोटकॉर्प का शेयर एक्सपर्ट्स को चार्ट्स पर कमजोर नज़र आ रहा है. उनका कहना है कि 2600 रुपये के लक्ष्य के लिए शेयर में बिकवाली कर सकते हैं. ऊपर की तरफ 2700 रुपये का स्टॉपलॉस रहेगा.हीरो मोटोकॉर्प के लिए इस साल फेस्टिवल सीजन कुछ खास नहीं रहा और सालाना बिक्री में कमी देखने को मिली है. हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 4,42,825 यूनिट टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि अक्टूबर 2021 की 5,27,779 यूनिट के मुकाबले 16 फीसदी कम है. हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक है. वहीं, हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने वीडा ब्रैंड के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.