शेयर बाजार एक्सपर्ट्स निलेश शाह का कहना है कोविड के बढ़ते मामले पर मार्केट की नजर है. चीन में कोविड मामले से सप्लाई चेन पर असर हो सकता है. क्योंकि, चीन में कोविड संकट से कमोडिटी पर भी असर दिखेगा
दुनिया को अब चीन +वन की जरुरत है. यूरोप के बाजारों ने महंगाई को पचा लिया है.
भारत के बाजार क्या बहुत महंगे है?
भारतीय मार्केट की वैल्यूएशन काफी ज्यादा है. दुनिया के दूसरे बाजार भारत के मुकाबले सस्ते है.भारतीय बाजार में दुनिया को संभावना दिख रही है.
अब क्या करें निवेशक? दिसंबर तिमाही में कंपनियों से अच्छे नतीजों की उम्मीद है. बेहतर ग्रोथ, अर्निंग, गवर्नेंस से भरोसा बढ़ेगा. छोटी अवधि में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद ना करें. गिरावट में खरीदारी की रणनीति रखें. SIP में निवेश जारी रखना चाहिए .इंफ्रा सेक्टर आकर्षक लग रहा है. इंफ्रा सेक्टर में सरकारी और प्राइवेट निवेश बढ़ा है.
रियल्टी शेयरों की जगह सेक्टर जुड़े स्पेस पर फोकस करें.