होमवीडियोशेयर बाजारTop 20 Stocks : आ गए 20 कमाई वाले शेयर, चेक करें पूरी डिटेल्स
videos | IST

Top 20 Stocks : आ गए 20 कमाई वाले शेयर, चेक करें पूरी डिटेल्स

Mini

Intraday tips for today nse: आज की लिस्ट में PVR, Patel Enggering, Phoenix Mills, Bajaj Auto शामिल है.

अदाणी ग्रुप आज से सिंगापुर में फिक्स्ड इनकम निवेशकों के बीच रोड शो करेंगे.वहीं आज 27 फरवरी को एफएसएन ई-कॉमर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, सिप्ला, अनुपम रसायन, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, फोनिक्स मिल्स, आईईएक्स, मेडप्लस हेल्थ का मैनेजमेंट निवेशको , एनालिस्ट से मुलाकात करेगा. बाजार की इन बैठकों पर नजर रहेगी.

इसके अलावा टेगा इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, आईआरबी इंफ्रा, कल्पतरू पावर, फाइजर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और ट्यूब इनवेस्टमेंट पर अलग अलग खबरों की वजह से एक्शन देखने को मिल सकता है.
और मोटी कमाई वाले शेयरों की जानकारी वीडियो में मिलेगी....
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng