अमेरिका और यूरोप के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. लेकिन बाजार की नज़रें अमेरिका के चुनाव नतीजों पर टिकी हैं. अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा, सीनेट के एक तिहाई और राज्य के हजारों विधायी और कार्यकारी पदाधिकारियों का चुनाव हो रहा है. परिमाण और महत्व के कारण, ये चुनाव राष्ट्रपति चुनावों की तुलना में बहुत कम ध्यान आकर्षित करते हैं और इनमें बहुत कम मतदान होता है.लेकिन 8 नवंबर 2022 को होने वाले इन मध्यावधि चुनाव, जो इतिहास में सबसे करीबी विभाजित कांग्रेस में से एक में हो रहे हैं, के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चुनाव नतीजें इस हफ्ते के लिए बाजार की दशा और दिशा दोनों तय करेंगे.