दुनिया के बड़े ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) की हालिया रिपोर्ट में ग्लैंड फार्मा के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बेहद आकर्षक स्तर पर है. साथ ही, कंपनी की बैलेंसशीट लगातार बेहतर हो रही है. ऐसे में शेयर को गिरावट पर खरीदा जा सकता है. लंबी में शेयर 2748 रुपये के लक्ष्य को छू सकता है.
सन फार्मा-
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में शेयर 1240 रुपये का लक्ष्य तय किया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 14 फीसदी रही, जबकि ग्रॉस मार्जिन में 1.5 फीसदी . कंपनी लगातार स्पेश्यालिटी पोर्टफोलियो का बढ़ा रही है. साथ ही ब्रांडेड जेनरिक में फ्रेंचाइजी ग्रोथ देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर को इसका सपोर्ट मिलेगा.