सीएनबीसी आवाज़ की मुहिम के बाद सेबी ने सख्त कार्रवाई की है. अनरजिस्टर्ड एडवाइजर FWCS पर एक्शन लिया गया है, साथ ही, निवेशकों से वूसले गए 6.13 करोड़ रुपये भी लौटाने का आदेश सेबी ने दिया है. ये रकम तीन महीने में लौटानी होगी. FWCS के डायरेक्टर्स पर 1 साल तक की रोक लगा दी है. आपको बता दें कि कई कंपनी बिना SEBI रजिस्ट्रेशन के एडवाइजरी सर्विस दे रही थी. वेबसाइट पर किसी दूसरी कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर डाला हुआ था. ऐसी ही एक कंपनी FWCS, शेयर बाजार और कमोडिटी से जुड़ी टिप्स देती थी.
CNBC आवाज़ की मुहिम का असर
सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े MTM के स्क्रीनशॉट कम हुए है. वैरिफाइड MTM स्क्रीनशॉट की मांग तेज हो गई है. कई ट्रेडर्स ने वैरिफाइड MTM डालना शुरू कर दिया है. कई ट्रेडर्स ने सोशल मीडिया पर डिस्क्लेमर देना शुरू किया है. इसके अलावा कई ट्रेडर्स ने पुराने टेलीग्राम, ट्विटर के स्क्रीनशॉट डिलीट कर दिए है.