एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि शुक्रवार को शॉर्ट कवरिंग के चलते बाजार में तेजी आई है. एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 3938 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. हालांकि, इंडेक्स ऑप्शन में 5501 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. स्टॉक फ्यूचर्स में 2475 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. वहीं, स्टॉक ऑप्शन में 169 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
विदेशी बाजारों से संकेत-
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. लेकिन, जेरोम पॉवेल की कमेंट्री के इंतजार और आर्थिक आंकडे़ जारी होने से पहले फिलहाल अमेरिकी फ्यूचर्स में खास तेजी नहीं देखने को मिल रही है. इसके पहले शुक्रवार को डाओ जोंस 1.17%, S&P 1.61% और नैस्डैक करीब 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ था. पिछले हफ्ते कई मौको पर 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4% के पार गया था.
इस बॉन्ड में तेजी के बाद कंज्यूमर्स के लिए कर्ज का खर्च बढ़ जाता है. इसे निवेशकों के भरोसे में कमी के तौर पर भी देखा जाता है. यूरोप के बाजार में शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन के GDP लक्ष्य को लेकर जानकारी देने के बाद मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है. निक्केई और कोस्पी इंडेक्स 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, हैंगसैंग और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.