होमवीडियोशेयर बाजारअगले साल स्मॉलकैप शेयरों में मिलेगा मोटी कमाई का मौका! जानिए कैसे और कहां
videos | IST

अगले साल स्मॉलकैप शेयरों में मिलेगा मोटी कमाई का मौका! जानिए कैसे और कहां

Mini

Stock market outlook 2023 India : Quant Mutual Fund के फाउंडर और CIP संदीप टंडन ने बताया कि अगला साल स्मॉलकैप शेयरों का होगा. लेकिन चुनते वक्त बहुत सावधानी बरतनी होगी.

सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने Quant Mutual Fund के फाउंडर संदीप टंडन के साथ खास बातचीत की है. संदीप टंडन ने बताया कि अगला साल शेयर बाजार में पैसा बनाने का अच्छा मौका मिलेगा. रिटेल निवेशकों के पास स्मॉलकैप शेयरों में भी कमाई का मौका होगा. लेकिन उन्हें चुनते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है.

डिस्क्लेमर
: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng