होमवीडियोशेयर बाजारTOP 20 Stocks: आज की कमाई वाले शेयरों के बारे में जानिए
videos | IST

TOP 20 Stocks: आज की कमाई वाले शेयरों के बारे में जानिए

Mini

Stock tips for today intraday top 20 : इस लिस्ट में CRISIL, POWER GRID और अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर शामिल है.

Dilip Buildcon:
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जॉइंट वेंचर दिलीप बिल्डकॉन- स्काईवे इंफ्राप्रोजेक्ट्स के माध्यम से को रीवा बाणसागर मल्टी विलेज स्कीम के लिए मध्य प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है.

Cipla: US FDA ने फार्मा कंपनी की पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को 8 आपत्तियां जारी की हैं. US FDA ने 6 से 17 फरवरी, 2023 के दौरान फ्लांट का निरीक्षण किया था.
PNC Infratech: कंपनी की सब्सडियरी कंपनी सोनौली गोरखपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड एन्यूटी मोड पर NH-29E के सोनौली-गोरखपुर सेगमेंट को चार लेन का बनाने के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है. परियोजना की बोली लागत 1,458 करोड़ रुपये है और रोड प्रोडोक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन पीरियड 730 दिन है.
CRISIL: रेटिंग एजेंसी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अपने कंसोलिडेट मुनाफे में 6.3 प्रतिशत की गिरावट गिरावट दर्ज की है. इसी तिमाही में कंपनी का कंसो आय 16.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 822.3 करोड़ रुपये हो गई.
Pennar Industries: इंजीनियरिंग प्रोड्क्ट एंड सॉल्यूशंस कंपनी को स्टील, ट्यूब और रेलवे सहित कई वर्टिकल के तहत 851 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स के अगली दो तिमाहियों में क्रियान्वित होने की उम्मीद है.
KEC International: इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी प्रमुख को अपने सिविल, केबल और ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट के तहत 3,023 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
Hindustan Unilever: FMCG लीडर ने 60.4 करोड़ रुपये में अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक ब्रांड के तहत अपने आटा और नमक कारोबार की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों ब्रांड उमा ग्लोबल फूड्स पीटीई लिमिटेड और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को बेचे जा रहे हैं.
और कमाई वाले शेयरों की जानकारी वीडियो में मिलेगी...
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng