Dilip Buildcon:
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जॉइंट वेंचर दिलीप बिल्डकॉन- स्काईवे इंफ्राप्रोजेक्ट्स के माध्यम से को रीवा बाणसागर मल्टी विलेज स्कीम के लिए मध्य प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है.
Cipla: US FDA ने फार्मा कंपनी की पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को 8 आपत्तियां जारी की हैं. US FDA ने 6 से 17 फरवरी, 2023 के दौरान फ्लांट का निरीक्षण किया था.
PNC Infratech: कंपनी की सब्सडियरी कंपनी सोनौली गोरखपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड एन्यूटी मोड पर NH-29E के सोनौली-गोरखपुर सेगमेंट को चार लेन का बनाने के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है. परियोजना की बोली लागत 1,458 करोड़ रुपये है और रोड प्रोडोक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन पीरियड 730 दिन है.