इस लिस्ट में सबसे पहले अदाणी ग्रुप कंपनियों के शेयर शामिल है. अदाणी का एक और बड़ा फैसला-
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मुताबिक- 27 फरवरी को रोडशो सिंगापुर में होगा. वहीं 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच रोडशो हॉन्गकॉन्ग में किया जाएगा. इस रोड शो में बार्कलेस, बीएनपी पारिबा एसए, डीबीएस बैंक, डॉयचे बैंक, एमिरेट्स एनबीडी कैपिटल, आईएनजी, आईएमआई-इंटेसा सेनपाउलो एसपीए, एमयूएफजी, मिजुको, एसएमबीसी निक्को और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक शामिल हो सकते हैं.
कंपनी कर्ज के समय से पहले भुगतान जैसे कदम भी उठा रही है. रिपोर्ट जारी होने के बाद मूडीज ने ग्रुप की 4 कंपनियों के आउटलुक को निगेटिव कर दिया है.
सनोफी इंडिया- फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी सनोफी ने गुरुवार को तिमाही नतीजे जारी किए है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का 90.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 130.9 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी ने 194 रुपये के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. इसके अलावा 183 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है. आपको बता दें कि डिविडेंड यील्ड वाले शेयरों में पैसा लगाने की सलाह अक्सर एक्सपर्ट देते हैं. डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है. यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा .डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव. 4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर होता है.
बाकी शेयरों में कमाई की पूरी जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी...
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)