1 Tata Motors:
सब्सिडियरी कंपनी Jaguar Land Rover के दिसंबर तिमाही के दौरान बिक्री वॉल्यूम में सालाना आधार पर 15% की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी ने बताया की चिप सप्लाई में सुधार से प्रोडक्शन में तेजी आई है और दिसंबर तिमाही में 79,591 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी की रिटेल बिक्री 5.9% बढ़कर 84,827 यूनिट पर रही है. कंपनी तीसरी तिमाही में 400 मिलियन पाउंड के साथ फ्री कैश फ्लो होने की उम्मीद है.
LUPIN NAMUSCLA (MEXILETINE) दवा को स्पेन की सरकार से मंजूरी
SONA BLW PRECISION NOVELIC में 54% हिस्सा 4.05 करोड़ यूरो में खरीदेगी
IRB INFRA दिसंबर में टोल कलेक्शन 6% बढ़कर 388 करोड़ रुपये (MoM)
STAR HEALTH रिटेल हेल्थ प्रीमियम 19% बढ़कर 8,045.5 करोड़ रुपये
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.