होमवीडियोशेयर बाजारAmbuja Cement के शेयर को क्यों खरीदना चाहती है महिला निवेशक!
videos | IST

Ambuja Cement के शेयर को क्यों खरीदना चाहती है महिला निवेशक!

Mini

Ambuja Cement: निवेशक नीतू चेटवानी ने पूछा कि क्या डीएलएफ की जगह अंबुजा सीमेंट खरीद सकती हैं. महिला ने कहा वह अंबुजा इसलिए खरीदना चाहती हैं क्योंकि यह तेजी से भागता है

CNBC आवाज़ के कार्यक्रम 'सास बहु और सेंसेक्स' में एक महिला निवेशक ने Ambuja Cement पर अपनी सलाह मांगी. निवेशक नीतू चेटवानी ने पूछा कि क्या डीएलएफ की जगह अंबुजा सीमेंट खरीद सकती हैं. महिला ने कहा वह अंबुजा इसलिए खरीदना चाहती हैं क्योंकि यह तेजी से भागता है.

महिला निवेशक ने पूछा''डीएलएफ की जगह अंबुजा चेंज कर लूं क्या, क्योंकि अंबुजा फास्ट दौड़ता है''. महिला ने कहा कि DLF ट्रेडिंग के लिए लिया था लेकिन अब मामला फंस गया है.
एक्सपर्ट ने दी फिलहाल अवॉइड करने की सलाह
इस पर शो पर मौजूद एक्सपर्ट ने कहा कि अंबुजा शानदार कंपनी हैं और इसे सेकंड लार्जेस्ट सीमेंट कंपनी कह सकते हैं लेकिन पिछले 10-15 दिनों में जो समस्या आयी है वो सबको पता है. इसलिए फिलहाल इसको अवॉइड करना बेहतर रहेगा.
अंबुजा सीमेंट को हालही में अदाणी ग्रुप ने खरीदा था और शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहा था लेकिन अदाणी ग्रुप पर हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसमें गिरावट देखी गई. आज भी NSE पर अंबुजा का शेयर तेजी पर बंद हुआ. अंबुजा आज 2.47 फीसदी की तेजी के साथ 344.80 रुपए पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng