दुनियाभर की टेक कंपनियां लगातार छंटनी कर रही है. अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो Amazon ने 10,000, Meta ने 11,000, Twitter ने 3,700, Seagate ने 3,000, Intel ने 1,000, Stripe ने 1,000, Microsoft ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है.
भारत में जॉब कट-
भारत की टेक कंपनियों में जॉब कट हो रही है. - Byju's, Unacademy , Ola, Blinkit, Vedantu, Cars24, Lido Learning, Mfine, Trell, Furlanco ने छंटनी की है. सर्विस कंपनियों पर भी पड़ा है असर पड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 60,000 छंटनी का अनुमान है.